किसान अब 30 तक करा सकेंगे बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा

रांची: मानसून सीजन में खरीफ फसल में अगहनी धान एवं भदई मकई के लिए एक बार फिर से बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा का काम शुरू किया गया है। किसानों की फसल के बीमा के लिए 30 सितम्बर तक का समय फिर से दिया गया है। रांची समेत राज्य के 11 जिला में लक्ष्य से कम फसल बीमा होने की वजह से किसानों को जागरूक करने को लेकर अभियान आरंभ किया गया है।बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सेल नोडल ऑफिसर की ओर से इस संबंध में सूचना जारी की गई है। इसमें बताया गया है कि बीमा के लिए फिर से एनसीआईपी पोर्टल को आरंभ किया गया है। बताया गया है कि संबंधित जिला में धान और मक्का फसल की बीमा के लिए 18.81 लाख हेक्टेयर लक्ष्य की तुलना में 10.45 लाख हेक्टेयर भूमि पर लगी फसल का बीमा हुआ है। इसी तरह 22.74 लाख किसान को बीमित करने के लक्ष्य की तुलना में 12.58 लाख किसान ही योजना से जुड़ सके हैं। पूर्व की योजना में 10 जुलाई से 31 अगस्त तक बीमा किया गया था।ंरांची में लक्ष्य का 35 प्रतिशत ही बीमा हुआरांची जिला में तय लक्ष्य का निर्धारित समयावधि में 35 प्रतिशत ही फसल बीमा हुआ था। रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। इसमें जिला के 18 प्रखंड के विकास पदाधिकारी को बीमा की लक्ष्य प्राप्ति के लिए सामूहिक रूप से प्रयास करने को कहा है। इस काम में प्रखंड कृषि पदाधिकारी, सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, एटीएम, बीटीएम, जनसेवक, संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मचारी तय समय सीमा के अंदर लक्ष्य प्राप्ति को लेकर मिशन मोड में काम करेंगे। इधर, जिला के शत प्रतिशत किसानों को फसल बीमा से जोड़ने के लिए प्रखंड मुख्यालय में जिला कृषि पदाधिकारी रामाशंकर प्रसाद सिंह एवं जिला सहकारिता पदाधिकारी रवींद्र दास के नेतृत्व में अभियान चलाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *