पूर्णिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बिहार को 40 हजार करोड़ रुपये की सौगात दी। उन्होंने पूर्णिया एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया और उसके बाद एसएसबी ग्राउंड में आयोजित सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों कांग्रेस और राजद पर तीखा हमला बोला और कहा कि ये दोनों दल बिहार के सम्मान और पहचान को खतरे में डाल रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा, “कांग्रेस और राजद बिहार की तुलना बीड़ी से करते हैं। ये लोग वोट बैंक के लिए घुसपैठियों को बचाने में जुटे हैं। लेकिन बिहार के संसाधन और सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा। घुसपैठियों पर ताला लगाना एनडीए की पक्की जिम्मेदारी है।” उन्होंने बिना नाम लिए राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, “जो मेरे पहले यहां चक्कर काटकर गए, उन्हें मखाना का नाम भी नहीं पता होगा।” प्रधानमंत्री मोदी मंच तक खुली गाड़ी से पहुंचे और रास्तेभर लोगों का अभिवादन किया। उनके साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी मौजूद रहे। इससे पहले मुख्यमंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए उपस्थित लोगों से प्रधानमंत्री को खड़े होकर प्रणाम करने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री के इस अनुरोध पर लोग खड़े हुए और उन्होंने पीएम को प्रणाम किया। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस और राजद ने बिहार को बार-बार पीछे धकेला। उन्होंने कहा, “राजद के राज में हत्या और बलात्कार आम बात थी। आज वही माताएं और बहनें हमारी योजनाओं से लखपति दीदी और ड्रोन दीदी बन रही हैं।” मोदी ने परिवारवाद का मुद्दा उठाते हुए विपक्ष पर तंज कसा। उन्होंने कहा, “कांग्रेस और राजद को सिर्फ अपने परिवार की चिंता है। मेरे लिए आप सब ही मेरा परिवार हैं। इसलिए मैं कहता हूं—सबका साथ, सबका विकास।” प्रधानमंत्री ने सभा में बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि 22 सितंबर से रोजमर्रा की वस्तुओं पर जीएसटी कम की जाएगी। “नवरात्र से पहले यह उपहार माताओं-बहनों के रसोई खर्च को घटाने वाला है,” उन्होंने कहा। मोदी ने सीमांचल क्षेत्र का जिक्र करते हुए कहा कि राजद और कांग्रेस के कुशासन का सबसे ज्यादा नुकसान इसी इलाके को हुआ है। उन्होंने कहा कि अब डबल इंजन की सरकार किसानों की आय बढ़ाने और क्षेत्र को मुख्यधारा से जोड़ने का काम कर रही है।