नयी दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक सोमवार को भी “बहुत खराब” श्रेणी में बना हुआ है जो रविवार की तुलना में सोमबार को कुछ और अंक ऊपर पहुंच गया।केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, आज औसत एक्यूआई 400 दर्ज किया गया जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। रविवार शाम को यह 300 के पार पहुंच गया था। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार, 21 अक्टूबर 2025 को दिल्ली-एनसीआर में अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है। इस दौरान आसमान में धुंध भी देखने को मिलेगी। मुंबई और कोलकाता का अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम 25 डिग्री रहने की संभावना है, जबकि चेन्नई में अधिकतम 32 और न्यूनतम 27 डिग्री रहेगा।