गुमला पुलिस ने ब्राउन सुगर तस्करी का भंडाफोड़ किया, दो आरोपी गिरफ्तार

गुमलाः गुमला पुलिस ने लक्ष्मण नगर क्षेत्र में चल रही ब्राउन सुगर तस्करी का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना की जानकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। पुलिस ने बताया कि 20 अक्टूबर 2025 को दोपहर 1.15 बजे गुमला पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि लक्ष्मण नगर नदी के पास कुछ युवक ब्राउन सुगर की खरीद–फरोख्त कर रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक हरिश बिन जामां ने तत्काल छापामारी दल का गठन किया। इसमें पुलिस निरीक्षक और थाना प्रभारी महेंद्र कुमार करमाली, पु.अ.नि. विनय कुमार महतो, हवलदार सामद, आरक्षी विकास कुजूर और सशस्त्र बल शामिल थे। छापामारी दल जब लक्ष्मण नगर नदी पुल के पास पहुँचा तो वहां से भाग रहे एक व्यक्ति रोहित सिंह (22 वर्ष, पुत्र–कन्हैया सिंह, दुर्गा नगर) को पकड़ लिया गया। तलाशी लेने पर उसके पास 13 पुड़िया ब्राउन सुगर (कुल 2 ग्राम) बरामद हुई। पूछताछ में रोहित ने बताया कि यह पदार्थ लक्ष्मण नगर निवासी अर्पित कुमार और उसकी बहन राखी कुमारी से खरीदी गई थी। इसके बाद पुलिस गिरफ्तार रोहित के साथ अर्पित कुमार के घर पहुंची। तलाशी के दौरान घर के एक कमरे से ब्राउन सुगर की कुल 34 पुड़िया (वजन 19.75 ग्राम), 9 मोबाइल फोन, एक सिल्वर रंग की वेट मशीन और 1,93,290 रुपये नकद बरामद किए गए। पूछताछ में राखी कुमारी ने स्वीकार किया कि वे दोनों भाई-बहन स्कूल और कॉलेज के छात्रों को ब्राउन सुगर बेचते थे और जो भुगतान नहीं कर पाते थे, उनका मोबाइल बंधक रख लिया जाता था। दोनों आरोपियों राखी कुमारी और रोहित सिंह को विधिवत गिरफ्तार कर गुमला सदर थाना में लाया गया। पुलिस ने बरामद सभी सामानों को जब्त कर लिया है और मामले की आगे की जांच जारी है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरेश यादव ने कहा कि इस कार्रवाई से जिले में नशा तस्करी के खिलाफ पुलिस की सतत कार्रवाई और गुप्त सूचना तंत्र की सफलता स्पष्ट हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *