पटना ; बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस पार्टी के भीतर टिकट बंटवारे को लेकर जबरदस्त असंतोष उभर कर सामने आया है। टिकट वितरण में अनदेखी से नाराज़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और पूर्व विधायकों ने अब बगावत का रास्ता अख्तियार कर लिया है।नाराज कांग्रेसी नेताओं ने घोषणा की है कि वे गुरुवार को पटना स्थित कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय, सदाकत आश्रम पर धरना देंगे और उपवास पर बैठेंगे। नाराज़ नेताओं ने पार्टी के प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावारू को हटाने की मांग करते हुये कहा है कि उन्होंने टिकट वितरण में पारदर्शिता नहीं बरती और ज़मीनी कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की है।