रांची में सीनियर एथलेटिक्स उत्सव की तैयारियां पूरी, आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे उद्घाटन

रांची। राजधानी रांची के मोरहाबादी फुटबॉल स्टेडियम में आज से चौथी सैफ (SAAF) सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप की शुरुआत होने जा रही है। इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में दक्षिण एशिया के छह देश भारत, बांग्लादेश, भूटान, नेपाल, मालदीव और श्रीलंका हिस्सा ले रहे हैं। प्रतियोगिता में कुल 300 एथलीट हिस्सा लेंगे। भारत की तरफ से 70 से अधिक खिलाड़ी मैदान में उतरेंगे और 37 स्पर्धाओं में पदक जीतने के लिए मुकाबला करेंगे। आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मोरहाबादी स्टेडियम को खास तरीके से सजाया गया है और दर्शकों के लिए प्रवेश पूरी तरह फ्री रहेगा, ताकि अधिक से अधिक लोग प्रतियोगिता का आनंद ले सकें। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस कार्यक्रम के आज शाम 6 बजे चैंपियनशिप का औपचारिक उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन और समापन समारोह के लिए 500 कलाकारों की टीम तैयार की गई है, जो झारखंड की संस्कृति, लोककला और परंपरा की झलक प्रस्तुत करेगी। प्रतियोगिता में ट्रैक और फील्ड के विभिन्न इवेंट्स होंगे, और विजेताओं को पदक और पुरस्कार राशि से सम्मानित किया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *