रांची ; मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति रोंगोन मुखोपाध्याय के डोरंडा स्थित आवास पहुंचकर उनकी माता स्वर्गीय रीना मुखर्जी जी के निधन पर गहरी संवेदना प्रकट की।मुख्यमंत्री ने शोकसंतप्त परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और इस दुखद घड़ी में धैर्य बनाए रखने की प्रेरणा दी। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं परिजनों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय रीना मुखर्जी के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।