सरकार ने निभाया वादा, साहिया मानदेय बढ़कर हुआ 4 हजार

रांची । राज्यभर की सहिया, सहिया साथी, प्रखंड प्रशिक्षक दल (बीटीटी), राज्य प्रशिक्षक दल (एसटीटी) के लिए खुशखबरी है। स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने बडा कदम उठाते हुए बुधवार को इनकी मानदेय में बढोत्तरी करने की बात करने की घोषणा की। इसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों की 39,964 और शहरी क्षेत्रों में 3,000 सहियाओं को पूूूर्व में मिलनेवाले मानदेय (एनएचएम) 2000 प्रतिमाह प्रोत्साहन राशि को दोगुना करते हुए इसे चार हजार रुपये कर दिया गया है। इस पर राज्य सरकार को कुल 10311.36 लाख रुपए व्यय होंगे। इसी तरह ग्रामीण इलाकों में रहनेवाले 2295 और शहरी क्षेत्र की 125 सहिया साथि‍यों को पूूूर्व में मिलने वाली राशि 375 रुपये प्रतिमाह (अधिकतम 24 दिन) के अलावे अब 50 रुपये प्रतिदिन प्रोत्साहना राशि मिलेगी। इस वृद्धि पर सरकार को 348.42 लाख रुपये खर्च होंगे। वहीं ग्रामीण और शहरी इलाके के प्रखंड प्रशिक्षक दल के (बीटीटी) को पहले मिलनेवाली 650 रुपये प्रतिमाह (अधिकतम 24 दिन) राशि के अलावे अब 80 प्रतिदिन के हिसाब से राशि मिलेगी। इसमें सरकार को 161.05 लाख रुपये की राशि का व्यय होगा। इसी तरह 48 राज्य प्रशिक्षक दल (एसटीटी) को पहले मिलनेवाली 850 रुपये प्रतिमाह राशि के अलावे अब 100 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से प्रोत्साहना राशि मिलेगी। मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने अपने इस फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि वे हर मरीज की बेहतर और समय पर इलाज में सक्रिय सहयोग करें, न कि उन्हें अनावश्यक रूप से निजी अस्पतालों में रेफर करें। उन्‍होंने कहा कि सहिया दीदी, सहिया साथी, बीटीटी और एसटीटी टीम ही झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था की असली शक्ति हैं। इनके मानदेय में बढ़ोत्‍त्‍तरी केवल कागज का निर्णय नहीं है। उन्‍होंने कहा की मानदेय में बढोत्तरी से विभाग पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा, लेकिन फिर भी उन्होंने यह कदम अपनी सहिया बहनों के हित में उठाया है। मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार की उदासीनता के कारण राज्य सरकार पर पहले से ही काफी भार बढ़ा है, फिर भी हमारी सरकार सहियाओं के साथ मजबूती से खड़ी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *