रांची के लालपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक बुर्जुग से छिनतई का मामला प्रकाश में आया है। बाइक सवार दो अपराधियों ने एक लाख 13 हजार रुपये से भरा बैग छीन लिया और मौके से फरार हो गए।पुलिस के अनुसार, कोकर के पाहन टोली निवासी फिलमोन बा (70) कोकर स्थित बैंक ऑफ इंडिया से रुपये निकालकर टोटो से पंजाब नेशनल बैंक मेन रोड में जमा करने जा रहे थे। जैसे ही टोटो लालपुर थाना के पास पहुंची, उसी दौरान पीछे से आए बाइक सवार दो अपराधियों ने टोटो को ओवरटेक किया और पैसे से भरा बैग छीन कर फरार हो गये।मामले की जानकारी मिलते ही नगर पुलिस अधीक्षक (सिटी एसपी) पारस राणा मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली।सिटी एसपी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की तलाश की जा रही है। पीड़ित व्यक्ति बैंक ऑफ इंडिया से पैसे निकाल कर जा रहे थे। इसी दौरान इस वारदात को अंजाम दिया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पीड़ित ने आरोपितों की पहचान की है। उसके आधार पर अपराधियों के धर-पकड़ के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।