रांची : जिले के लतरातु डैम में पहली बार केज कल्चर से मत्स्य पालन की शुरुआत हुई है . 40 केज के जरिए मत्स्य पालन समिति से जुड़े ग्रामीणों को इस रोजगार से जोड़ा गया है . राज्य की कृषि , पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने इसका विधिवत उदघाटन करते हुए ग्रामीणों को रोजगार के क्षेत्र नई सौगात दी है . धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष योजना अंतर्गत गुरुवार को लतरातु डैम में 40 केज का उदघाटन , मेजर कार्प का संचयन एवं परिसंपत्ति का वितरण किया गया . इस मौके पर मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि रोजगार को बढ़ावा देने की दिशा में ये शुरुआत मिल का पत्थर साबित होगा . लंबे समय से जारी प्रयास के बाद पहली बार लतरातु डैम में केज कल्चर के माध्यम से मत्स्य पालन की शुरुआत की गई है . लापुंग जैसे प्रखंड के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र के लिए ये बड़ी बात है . उन्होंने कहा कि अभी तो ये महज शुरुआत है , भविष्य में बड़े स्तर पर केज कल्चर के जरिए मत्स्य पालकों और समिति से जुड़े ग्रामीणों को रोजगार के क्षेत्र में बड़ा मुनाफा होगा . रांची का गेतलसूद डैम केज कल्चर से मत्स्य पालन में सफल प्रयोग साबित हो चुका है . आज के दिन वहां के मत्स्य पालकों को सालाना 25 से 30 रुपए का रोजगार हो रहा है . लतरातु के मत्स्य पालकों को एक्सपोजर विजिट के माध्यम से गेतलसूद की सफलता से अवगत कराया जाएगा . मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि मत्स्य पालन से ग्रामीण इलाकों में रोजगार के लिए होने वाले पलायन को भी बहुत हद तक रोका जा सकता है . ग्रामीण अपने गांव में – अपने परिवार के बीच – अपनी जमीन से जुड़कर मत्स्य पालन का रोजगार कर सकते है . उन्होंने खासकर युवाओं से मत्स्य मत्स्य पालन से जुड़कर इसका लाभ लेने की अपील की . उन्होंने कहा कि विभाग हर स्तर पर मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के लिए तैयार है . ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री ने धान की बिक्री बिचौलियों के हाथों करने के बजाय सरकार के लैंप्स पैक्स में देने की सलाह दी .उन्होंने किसानों को बताया कि इस साल से सरकार किसानों को धान का पैसा एक बार में भुगतान कर रही है . किसानों को इससे अधिक लाभ मिलेगा . उन्होंने SIR को लेकर भी ग्रामीणों को सचेत करते हुए कहा कि मतदाता सूची में नाम नहीं कटे , इसके लिए जागरूक रहने की जरूरत है . इस मौके पर मत्स्य पालकों के बीच जाल , लाइफ जैकेट, केज हाउस , नाव का वितरण किया गया . कार्यक्रम में लापुंग सी ओ पंकज कुमार , मुखिया अलका तिर्की , मुखिया संतोष तिर्की , कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष जयंत बारला , जिला मत्स्य पदाधिकारी जयंत कुमार , जनविजय पाठक , पवन ठाकुर , चरवा उरांव सहित अन्य मौजूद थे .