रामगढ़ थाना क्षेत्र की चूटूपालू घाटी में शनिवार को एक ट्रेलर का ब्रेक फेल हो गया। इसके बाद ट्रेलर ने अपने आगे चल रही बाइक समेत पांच गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। दुर्घटना में पांचों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं।घायलों को स्थानीय सदर अस्पताल और निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही रामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची। घाटी के एक लेन को बंद कर दिया गया और दूसरे लेन से वाहनों का आवागमन जारी रखा गया।दुर्घटनाग्रस्त सभी वाहनों को प्रशासन द्वारा सड़क से हटवा दिया गया है। हादसे के बाद कुछ देर के लिए घाटी में जाम लग गया था, लेकिन अब यातायात सामान्य हो गया है।दरअसल, छड़ से लदा यह ट्रेलर रामगढ़ की ओर आ रहा था। घाटी में अचानक उसका ब्रेक फेल हो गया, जिसके बाद वह अनियंत्रित होकर आगे चल रहे वाहनों से टकरा गया।जिन वाहनों को टक्कर लगी, उनमें इनोवा, बोलेरो, हुंडई आई10, फॉर्च्यूनर और एक बाइक शामिल हैं।