बीएलओ चुनाव आयोग के प्रहरी और आधार स्तंभ – मुख्य चुनाव आयुक्त

देवघर : देवघर जिले के लिए आज का दिन काफी ऐतिहासिक रहा। भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार सीधे बीएलओ से मुखातिब होकर एसआईआर व वोटरों की मैपिंग से संबंधित सीधी जानकारी ली। ज्ञात हो कि भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत आज अंतिम दिन सोमवार को देवघर के तपोवन स्थित श्री श्री मोहनानंद +2 विद्यालय में बीएलओ से संवाद कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जैसे लोकतंत्र का आधार शुद्ध मतदाता सूची है, वैसे ही शुद्ध मतदाता सूची का आधार इसे तैयार करने वाले बीएलओ हैं। उन्होंने कहा कि देश में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण का कार्य विभिन्न चरणों में चल रहा है। झारखंड में अभी इसकी घोषणा भी नहीं हुई फिर भी यहां के बीएलओ को इसकी पूरी प्रक्रिया का ज्ञान एवं गहन पुनरीक्षण के पहले की तैयारियां यह बता रही है कि राज्य में गहन पुनरीक्षण के दौरान कोई भी पात्र भारतीय, ‘मतदाता सूची से छुटे न’ इस लक्ष्य को प्राप्त करने का कार्य किया जाएगा। मुख्य चुनाव आयुक्त ने बीएलओ के साथ संवाद कार्यक्रम में उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने बताया कि कई बार बीएलओ को घर घर जा कर मतदाता सूची के कार्य करने में उनके पहचान बताने के लिए कोई आईडी कार्ड नहीं होते थे जिससे लोग उन्हें संशय की दृष्टि से देखते थे। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बीएलओ का पहचान पत्र बनाया गया है जिससे आज हर बीएलओ की अपनी आईडी कार्ड है और उन्हें डोर टू डोर वेरिफिकेशन में किसी प्रकार का संकोच नहीं होता। बीएलओ के साथ संवाद कार्यक्रम में देवघर जिले के विभिन्न मतदान केंद्रों के बीएलओ द्वारा मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण के विषय में जानकारी दी गई। इसी क्रम में मधुपुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर – 280 की बीएलओ मोनिका सिन्हा से मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने उनके बूथ पर एसआईआर से संबंधित क्या तैयारी हैं,इस संबंध में पूरी जानकारी ली। बीएलओ प्रमिला यादव ने मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण क्यों आवश्यक है इस विषय पर विस्तृत जानकारी दी, गुलशन परवीन ने वर्तमान मतदाता सूची को A,B,C,D कैटेगरी में उम्र के आधार पर बांटकर कैसे विगत मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण से मैपिंग करना है, इस विषय पर जानकारी दी। बीएलओ गीता कुमारी द्वारा मतदाता सूची के मैपिंग, दीपम कुमारी द्वारा मैपिंग के 8 चेकपॉइंट के बारे में बताया गया। बीएलओ राखी देवी एवं संगीता देवी द्वारा घरों को नोशनल नंबर देने की प्रक्रिया तथा कुमारी प्रिया द्वारा फॉर्म 6,7 एवं 8 भरने के बारे में बताया गया। बीएलओ रजिया खातून ने गहन पुनरीक्षण के लिए मैपिंग के दौरान महिला मतदाताओं को उनके माता पिता के साथ मैप करना है, उनके पति के साथ नहीं, इन सभी विषयों पर विस्तृत जानकारी दी। मुख्य चुनाव आयुक्त बीएलओ के साथ संवाद कार्यक्रम में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण के प्रति बीएलओ द्वारा स्पष्टता से जानकारी दिए जाने पर काफ़ी प्रभावित हुए और कहा कि जल्द ही भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नई दिल्ली स्थित IIIDEM में बीएलओ के प्रशिक्षण कार्यक्रम में देवघर के बीएलओ को भी आमंत्रित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *