यात्रीगण कृपया ध्यान दें! RailOne ऐप पर बुकिंग करने से मिलेगी 3% तुरंत छूट

डेस्क : रेलवे अब पूरे देश में अपनी मोबाइल टिकटिंग व्यवस्था को और आसान बनाने जा रही है। इसके तहत “रेलवन” मोबाइल एप को अनारक्षित और आरक्षित दोनों तरह की टिकट बुकिंग के लिए लागू किया जा रहा है। वर्तमान में यात्रियों द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला यूटीएस (अनारक्षित टिकटिंग सिस्टम) एप मार्च 2026 तक बंद कर दिया जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य ये है कि यात्रियों को अलग-अलग एप या विकल्पों की तलाश न करनी पड़े और वो एक ही प्लेटफ़ॉर्म से अपनी सभी रेल सुविधाओं का लाभ ले सकें। रेलवन एप से टिकट बुकिंग, आरक्षित या अनारक्षित, दोनों आसानी से की जा सकेगी, जिससे समय और प्रयास की बचत होगी। यूटीएस ऐप पर अब ‘सीजन टिकट’ या मंथली पास बुक करने का विकल्प हटा दिया गया है। अगले तीन महीनों में यह ऐप पूरी तरह से डिस्कनेक्ट कर दिया जाएगा। दक्षिणी रेलवे ने इसका काम पहले ही शुरू कर दिया है और वाणिज्य विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि 1 मार्च 2026 से यूटीएस मोबाइल एप बंद हो जाएगा। रेलवन ऐप से सब कुछ मिलेगा सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि अब रेलवन ऐप पर ही सारी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। चाहे अनारक्षित टिकट हो या आरक्षित टिकट, सभी बुकिंग इसी ऐप से की जा सकेगी। ऐसे में यात्रियों को किसी अन्य एप की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *