मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की शिष्टाचार भेंट, नववर्ष 2026 की दी बधाई

रांची: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज कांके रोड, रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में प्रशासनिक एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को नववर्ष 2026 की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने सभी का स्वागत करते हुए नववर्ष की शुभकामनाओं के लिए आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि नववर्ष नया संकल्प, नई ऊर्जा और नए अवसर लेकर आता है। उन्होंने कहा कि सकारात्मक सोच और मजबूत प्रतिबद्धता के साथ सभी अधिकारी राज्य के सर्वांगीण विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की कि वर्ष 2026 झारखंड की विकास यात्रा में मील का पत्थर साबित होगा।मुख्यमंत्री ने कहा कि शासन-प्रशासन और जनता के सहयोग से झारखंड को देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में शामिल करने की दिशा में यह वर्ष महत्वपूर्ण सिद्ध होगा। उन्होंने सरकार की विकास योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सभी से एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया तथा समस्त राज्यवासियों के सुख, समृद्धि, उन्नति और खुशहाली की कामना करते हुए नववर्ष की शुभकामनाएं दीं।शिष्टाचार भेंट के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों में राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष अमरेंद्र प्रताप सिंह, सीईओ जेएसएलपीएस अनन्य मित्तल, अपर सचिव उद्योग श्रीमती प्रीति रानी, अपर सचिव वित्त श्री धनंजय सिंह, अपर सचिव स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता सीता पुष्पा, निदेशक सामाजिक सुरक्षा विजय कुमार सिंह, उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम कर्ण सत्यार्थी, उपायुक्त सरायकेला-खरसावां नीतीश कुमार सिंह, उपायुक्त कोडरमा ऋतुराज शामिल थे।वहीं पुलिस अधिकारियों में डीजी होमगार्ड एम.एस. भाटिया, डीआईजी दुमका अमर लकड़ा, एसपी लोहरदगा सादिक अनवर रिज़वी, एसपी सरायकेला-खरसावां मुकेश कुमार लुनायत, एसपी गोड्डा मुकेश कुमार, एसपी गुमला हारिश बिन जमां, एसपी खूंटी मनीष टोप्पो, एसपी ट्रेनिंग सेंटर मुसाबनी विजय आशीष कुजूर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *