हजारीबाग। हजारीबाग के लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा से फरार तीनों कैदियों को महाराष्ट्र के सोलापुर करमाला से गिरफ्तार कर लिया गया है। तीनों कैदी देवा भुइयां, राहुल रजवार और जितेंद्र रवानी 30 दिसंबर की रात जेल से भागे थे।हजारीबाग एसपी अंजनी अंजन ने रविवार को पत्रकारों को जानकारी दी कि तीनों कैदी जेल से भागकर महाराष्ट्र के सोलापुर स्थित एक गांव में ईंट-भट्ठा में मजदूरी कर रहे थे। एसपी ने तीनों कैदियों से पूछताछ के आधार पर बताया कि जेल से भागने के बाद तीनों कैदी 31 दिसंबर को हजारीबाग सिंदूर चौक पहुंचे। वहां से टोटो पकड़ कर इचाक के कुरहा गांव स्थित देवा भुइयां के साढ़ू के घर गए। कुरहा से पिकअप पकड़ कर बरकट्ठा होते हुए बरही और वहां से कोडरमा गए। कोडरमा से लोकल ट्रेन पकड़ कर गयाजी से क्यूल होते जसीडीह गए। जसीडीह में दो दिनों तक पुणे जाने वाली ट्रेन का इंतजार किया। चार जनवरी को जसीडीह-पुणे एक्सप्रेस से महाराष्ट्र के सोलापुर पहुंचे। सोलापुर के दौंड स्थिति कोरती में तीनों की मुलाकात एक ईंटा-भट्ठा मालिक से हुई। इसके बाद तीनों ईंट-भट्ठा में मजदूरी करने लगे। इसी तीनों कैदियों को पकड़ने के लिए गठित विशेष टीम को उसके सोलापुर में रहने की जानकारी मिल गई। फिर तीनों को दबोच लिया गया।