रांची : झामुमो के संगठन विस्तार को लेकर बड़ी बैठक, सीएम हेमंत सोरेन ने दिए दिशा-निर्देश झामुमो के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सोमवार को कांके रोड स्थित केंद्रीय अध्यक्ष सह सीएम हेमंत सोरेन के आवासीय सभागार में रांची जिला अंतर्गत सभी स्तर के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में संगठनात्मक विषयों पर चर्चा के साथ संगठन के कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने की, जबकि संचालन केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता विनोद कुमार पांडेय ने किया। बैठक के दौरान संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने, कार्यकर्ताओं के बीच समन्वय बढ़ाने और पार्टी की नीतियों को आम लोगों तक पहुंचाने पर जोर दिया गया। हेमंत सोरेन ने कहा कि संगठन की मजबूती से ही पार्टी आगे बढ़ेगी। उन्होंने जिला, प्रखंड और वार्ड स्तर के पदाधिकारियों से सक्रिय रहते हुए जनता से जुड़े मुद्दों पर निरंतर कार्य करने की अपील की। साथ ही संगठनात्मक अनुशासन बनाए रखने और कार्यकर्ताओं की भूमिका को और प्रभावी बनाने पर बल दिया गया।