पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेसी नेती पी. चिदंबरम को आज सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली। वहीं, ईडी ने उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया है। अब मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई चिदंबरम की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई करेंगे। बता दें कि चिदंबरम ने आईएनएक्स मीडिया मामले में उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज करने के दिल्ली उच्च न्यायालय के फैसले को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी थी।
सीबीआई आज सुबह एक बार फिर पूर्व वित्त मंत्री के आवास पर उन्हें खोजने पहुंची लेकिन उसे निराशा हाथ लगी। पूर्व वित्त मंत्री की कानूनी सलाहकार टीम ने सीबीआई को पत्र लिख उच्चतम न्यायालय में उनकी याचिका पर सुनवाई से पहले उनके खिलाफ किसी प्रकार की बलपूर्वक कार्रवाई ना करने की मांग की थी।