बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने सारण जिले के मढ़ौरा में मंगलवार की देर शाम अपराधियों और एसआईटी की टीम के बीच हुई मुठभेड़ में 2009 बैच के शहीद दारोगा मिथिलेश कुमार साह तथा सिपाही मोहम्मद अफरोज को आज सलामी दी। डीजीपी के साथ सारण के पुलिस उप महानिरीक्षक विजय कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय समेत अन्य पुलिस कर्मियों ने शहीद पुलिसकर्मियों के पार्थिव शरीर पर पुष्प गुच्छ एवं माल्यार्पण कर अंतिम विदाई दी।
ज्ञात हो कि सारण के मढ़ौरा में कल शाम एसआईटी की एक कुख्यात गुट की टोह में गई थी। जहां अपराधियों ने फायरिंग शुरु कर दी जिसमें एसआईटी के सब इंस्पेक्टर और एक जवान शहीद हो गए साथ ही एक अन्य जवान जख्मी। जख्मी जवान रजनीश कुमार की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। अपराधी एसआईटी की एक एके-47 राइफल और एक पिस्टल लूट ले गए। वहीं अपराधियों की एक पिस्टल एसआईटी के हाथ लगे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो अपराधी अत्याधुनिक हथियारों से लैस थे। उन लोगों ने एसआईटी टीम पर 15-20 राउंड फायरिंग की और हथियार लूट कर फरार हो गए।
डीजीपी ने मीडिया को बताया कि हम जवानों की शहादत बेकार नहीं जाने देंगे, अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।