सिमडेगा:-पिछले तीन दिनों से लगातार शीतलहर जारी है। गुरुवार को पारा गिरकर न्यूनतम 12 डिग्री तक पहुंच गया। मौसम विभाग के निदेशक ने बताया कि अभी पारा और लुढ़केगा आने वाले दो दिन यही हाल रहेगा। सिमडेगा जिले के बानो थाना क्षेत्र के हुरदा गांव में रहने वाले 45 वर्षीय अन्द्रियस जोजो की मौत शीतलहर के कारण हो गई।अन्द्रियस जोजो राज मिस्त्री का काम कर अपना जीवन यापन करता था।परिवार के लोगों का कहना है कि मृतक की मौत ठंड लगने से हुई है।
मौसम का मिजाज मंगलवार से अधिक बिगड़ गया। दो दिन से 14 डिग्री पर टिका अधिकतम तापमान दो डिग्री खिसक कर 12 पर पहुंच गया। वहीं, न्यूनतम तापमान भी बुधवार के मुकाबले तीन डिग्री तक गिर गया।घरों में लोग सर्दी से बचने के लिए हीटर आदि का सहारा लेना पड़ा। ग्रामीण इलाकों में लोगों ने अलावा आदि जलाकर सर्दी से बचाव किया। मौसम विभाग के मुताबिक सर्दी का कोप अभी बरकरार रहेगा। पहाड़ी इलाकों में शीतलहरी की वजह बताते हुए कही कि आने वाले पांच दिन तक मौसम में कोई विशेष बदलाव नहीं आने वाला है।
6 महीने पहले लू लगने से पत्नी की हो गई थी मृत्यु
बताते चलें कि मृतक की पत्नी का देहांत 6 महीने पहले गर्मी के दिनों में लू लगने से हो गई थी।अन्द्रियस के 4 छोटे छोटे बच्चे हैं।वह अपने पीछे चारों बच्चों को छोड़कर चला गया।अन्द्रीयस अपने परिवार का मुखिया था।जो राज मिस्त्री का काम कर अपने बच्चो को पोष रहा था।इधर बताते चलें कि अन्द्रीयस के पास अपना कोई घर भी नहीं था।वह अपने बच्चो के साथ हुरदा स्थित पुराने अस्पताल भवन में रहा करता था।इधर क्षेत्र के ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से उक्त बच्चों के प्रति उचित पहल करने का आग्रह किया है।ताकि छोटे बच्चों का लालन पोषण सही तरीके से हो सके।