मालदा : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस शुक्रवार को मालदा पहुंचे. वे मुर्शिदाबाद जिले के हिंसा प्रभावित इलाकों से भागकर अस्थायी शरणार्थी शिविर में शरण लेने वाले लोगों से मिलेंगे. राज्यपाल का यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुर्शिदाबाद का दौरा न करने की अपील की थी.
मालदा पहुंचने पर राज्यपाल ने कहा, “मैं यहां शिविरों में रह रहे लोगों की शिकायतें सुनूंगा, उनकी भावनाओं, उनकी जरूरतों को समझूंगा और फिर हम उचित कार्रवाई करेंगे. पहले मैं शिविर में रह रहे लोगों के अनुभव साझा करूंगा, फिर बाद में टिप्पणी करूंगा. ” वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ 11 और 12 अप्रैल को हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान मुस्लिम बहुल आबादी वाले मुर्शिदाबाद जिले के शमशेरगंज, सुती, धुलियान और जंगीपुर इलाकों में सांप्रदायिक हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई थी.