मधुबनी : मोदी ने कहा इस आतंकी हमले में किसी ने अपना बेटा खोया, किसी ने भाई खोया, किसी ने अपना जीवनसाथी खोया है। कोई बांग्ला बोलता था, कोई मराठी था, कोई गुजराती था, कोई ओड़िया था, कोई बिहार का लाल था। उक्त बातें जम्मू कश्मीर हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार बिहार के मधुबनी में सभा को संबोधित कर रहे हैं. इससे पहले पीएम मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को सुरक्षा मामलों को लेकर कैबिनेट की बैठक हुई. पीएम ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद सऊदी अरब की अपनी यात्रा बीच में ही छोड़ दी और देश वापस लौट आए. पहलगाम आतंकी अटैक में मारे गए लोगों को पीएम मोदी ने सबसे पहले श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि हमला सिर्फ निहत्थे पर्यटकों पर नहीं हुआ है, देश के दुश्मनों ने भारत की आत्मा पर हमला करने का दुस्साहस किया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जिन्होंने यह हमला किया है, उन आतंकवादियों को और इस हमले की साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी, सजा मिल कर रहेगी। अब आतंकियों की बची-कुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि 140 करोड़ भारतीयों की इच्छा शक्ति आतंकवादियों की कमर तोड़ कर रहेगी। नरेंद्र मोदी ने कहा कि पंचायती राज दिवस के मौके पर पूरा देश मिथिला बिहार से जुड़ा है. बिहार और देश के विकास से जुड़ी योजनाओं का शिलान्यास हुआ है, जिससे बिहार में रोजगार के नए मौके मिलेंगे.