नीतीश कुमार ने मंत्रियों को बांटा जिला की जिम्मेवारी राजद ने कहा मुक्ति के दिन आ गए

पटना : विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नए सिरे से मंत्रिमंडल के सदस्यों को जिलों का प्रभार और कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष पद का दायित्व सौंपा है. मंत्रिमंडल सचिवालय ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है. उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को पटना का प्रभारी मंत्री सह कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति अध्यक्ष बनाया गया है. जबकि विजय सिन्हा को मुजफ्फरपुर को प्रभार सौंपा गया है. विजय कुमार चौधरी को पूर्णिया एवं नालंदा, विजेंद्र प्रसाद यादव को वैशाली, डॉ प्रेम कुमार को कैमूर, श्रवण कुमार को समस्तीपुर एवं मधेपुरा, संतोष कुमार सुमन को औरंगाबाद, सुमित कुमार सिंह को सारण सहित सभी मंत्रियों को जिले की जिम्मेदारी दी गई है.  वहीं आरजेडी प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि लोगों की नाराजगी दूर करने के लिए नीतीश कुमार ने नया प्रयोग शुरू किया है. मंत्रियों को नए जिले का प्रभार दिया गया है. एजाज अहमद ने कहा कि मंत्रियों का जितना भी जिले का प्रभार बदल दीजिए बिहार की जनता आपके नेतृत्व को पसंद नहीं कर रही है. जनता 20 वर्षों से जो खटारा सरकार चल रही है उससे मुक्ति चाहती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *