यूपी में अटल पेंशन योजना में 1.20 करोड़ लोग करा चुके हैं नामांकन , मिलेंगे हर महीने 5000 रुपये

लखनऊ : अटल पेंशन योजना में उत्तर प्रदेश ने नंबर वन स्थान प्राप्त किया है। योजना के तहत प्रदेश में अब तक 1.20 करोड़ लोग नामांकन करा चुके हैं। एक विशेष अभियान में भी प्रदेश ने बीते वित्तीय वर्ष में 15.83 लाख नामांकन के लक्ष्य के सापेक्ष 21.49 लाख नामांकन के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया है।इस शानदार प्रदर्शन के लिए उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी (एसएलबीसी) को ””अवार्ड आफ अल्टीमेट लीडरशिप”” से सम्मानित किया गया है। अटल पेंशन योजना भारत सरकार की एक सामाजिक सुरक्षा योजना है, जो वर्ष 2015 में शुरू की गई थी। असंगठित क्षेत्र के 18 से 40 वर्ष के भारतीय नागरिकों को रिटायरमेंट के बाद एक हजार से पांच हजार रुपये मासिक पेंशन प्रदान की जाती है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अटल पेंशन योजना को जन-जन तक पहुंचाने के लिए व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया है। प्रदेश में खासकर प्रयागराज, लखनऊ, बरेली, फतेहपुर और कानपुर में सर्वाधिक नामांकन हुए हैं। मुख्यमंत्री योगी की यह पहल उन लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है, जो असंगठित क्षेत्रों में कार्यरत हैं और जिनके पास रिटायरमेंट के बाद आय का कोई स्थायी स्रोत नहीं होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *