धनबाद : झारखंड एटीएस की एक बड़ी टीम ने धनबाद के वासेपुर इलाके में आज दबिश दी है. चार से पांच वाहन में एटीएस की टीम वासेपुर पहुंची. जहां अलग-अलग इलाके में एटीएस की टीम छापेमारी कर रही है. छापेमारी में हथियार, आपत्तिजनक पुस्तकें के साथ-साथ कई गैजेट्स भी बरामद हुए हैं. झारखंड एटीएस के एसपी ऋषभ झा खुद टीम को लीड कर रहे हैं. वे फिलहाल धनबाद में ही मौजूद है. डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम भी एटीएस टीम को मदद करने में जुटे हुए हैं. इसके अलावा कई थानों की पुलिस छापेमारी में शामिल हैं. एटीएस की टीम ने वासेपुर के पांडरापाला, आजाद नगर के साथ-साथ भूली ए ब्लॉक में छापेमारी की है. छापेमारी के दौरान शमशेर नगर से एक महिला को हिरासत में लिए जाने की सूचना है. वहीं, भूली ए ब्लॉक में रहने वाले हारून राशिद के आवास में भी एटीएस टीम ने छापेमारी की. एटीएस ने राशिद के घर से एक पेन ड्राइव जब्त की है. इलाके में एके 47 होने की भी सूचना है, जिसकी बरामदगी के लिए एटीएस छापेमारी कर रही है. जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद एटीएस की इस छापेमारी से कई तरह के कयास लगाए जा रहें हैं.एटीएस की टीम ने वासेपुर के पांडरापाला, आजाद नगर के साथ-साथ भूली ए ब्लॉक में छापेमारी की है. छापेमारी के दौरान शमशेर नगर से एक महिला को हिरासत में लिए जाने की सूचना है. वहीं, भूली ए ब्लॉक में रहने वाले हारून राशिद के आवास में भी एटीएस टीम ने छापेमारी की. एटीएस ने राशिद के घर से एक पेन ड्राइव जब्त की है. इलाके में एके 47 होने की भी सूचना है, जिसकी बरामदगी के लिए एटीएस छापेमारी कर रही है. जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद एटीएस की इस छापेमारी से कई तरह के कयास लगाए जा रहें हैं.