कांग्रेस ने शेयर की PM मोदी की ‘गायब’ तस्‍वीर,  ‘गायब’ तस्‍वीर, गुस्‍से से लाल BJP बोली- अब कोई संदेह नहीं

दिल्ली : बीजेपी  ने कांग्रेस की एक पोस्ट के खिलाफ पार्टी पर हमला बोल दिया है. बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस को जमकर आड़े हाथ लिया है. कांग्रेस की ओर से एक फोटो और बयान जारी किया गया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संकट के समय ‘गायब’ नेता के रूप में दर्शाने की कोशिश की गई है. बीजेपी की आईटी इकाई के प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया पर एक्स पर लिखा “कांग्रेस ने ‘सिर तन से जुदा’ वाली फोटो का इस्तेमाल करके कोई संदेह नहीं छोड़ा है. यह महज एक राजनीतिक बयान नहीं है. यह मुस्लिम वोट बैंक को निशाना बनाने और प्रधानमंत्री के खिलाफ परोक्ष तरीके से उकसावे वाला काम है.”
कांग्रेस की ओर से सोशल मीडिया पर किए गए एक पोस्ट में प्रधानमंत्री की किसी पुरानी तस्वीर को उनके नाम के बिना दिखाया गया है जिसमें केवल परिधान दिखाई दे रहे हैं और शरीर दिखाई नहीं दे रहा है. कांग्रेस ने एक्स पर जारी इस पोस्ट में ऊपर गायब लिखा है. इसपर अमित मालवीय ने कहा “कांग्रेस ने इस तरह का हथकंडा पहली बार नहीं अपनाया है. राहुल गांधी ने कई बार प्रधानमंत्री के प्रति हिंसा को उकसाया भी है और उसे सही भी ठहराया है. फिर भी कांग्रेस इसमें कामयाब नहीं होगी क्योंकि प्रधानमंत्री को लाखों भारतीयों का स्नेह और आशीष प्राप्त है.” उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी का सिर कटा है तो वह कांग्रेस है, जो अब बिना सिर वाले हाइड्रा की तरह इधर-उधर हाथ-पैर पटक रही है. बीजेपी ने कई कांग्रेस पदाधिकारियों की विवादास्पद टिप्पणियों का हवाला देते हुए उन पर पाकिस्तान की भाषा बोलने का आरोप लगाया है तथा आतंकवादियों और उनके प्रायोजकों के खिलाफ कार्रवाई में सरकार को समर्थन देने में कांग्रेस नेताओं राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे की गंभीरता पर सवाल उठाया है. दूसरी तरफ कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए उनके सर्वदलीय बैठक में शामिल नहीं होने और बिहार में विकास परियोजनाओं की शुरुआत के मौके पर आयोजित एक सभा को संबोधित करने के लिए उनकी आलोचना की है. कांग्रेस ने इसे राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों से जोड़ा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *