जमशेदपुर: कोल्हान का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल MGM अस्पताल के B ब्लॉक का एक हिस्सा गिरा गया है. इसमें चार मरीजों के दबे गए थे, जिन्हें मलबे से बाहर निकाल लिया गया है. इसमें एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है.
जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में एक वार्ड की छत गिर जाने से अफरा तफरी मच गई है. कहा जा रहा है कि साकची में स्थित एमजीएम के मेडिसिन विभाग का पहले से जर्जर भवन का हिस्सा अचानक से गिर गया. इसमें चार मरीज दब गए. चार मरीज भर्ती मरीजों ने एक बुजुर्ग महिला और तीन पुरुष थे. रेस्क्यू टीम की मदद से मलबे में दबी बुजुर्ग महिला को निकाल लिया गया है. जिसकी हालत गंभीर हैं. वहीं पुरुषों को भी सुरक्षित निकाला लिया गया है जो घायल हैं.
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अस्पताल का ये हिस्सा काफी पहले से जर्जर स्थिति में था, लेकिन इसके बाद भी वहां मरीजों को रखा जा रहा था. लोगों का कहना है जर्जर हिस्से को लेकर कई बार शिकायत भी की गई थी. लेकिन इसके बाद भी उसकी मरम्मत नहीं हुई थी.
हादसे के बाद पूरे अस्पताल में अफरा तफरी मच गई. वहां पर जो मरीज थे वहां से भागने लगे और वार्ड से निकल कर अस्पताल परिसर के मैदान में ही बैठ गए. मामले की जानकारी मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्य में लग गई. जमशेदपुर का एमजीएम अस्पताल कोल्हान का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल है. यहां पर हर रोज हजारों मरीज अपना इलाज कराने के लिए पहुंचते हैं.
मामले की जानकारी मिलते ही जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक सरयू राय घटनास्थल पर पहुंचे और इस हादसे के लिए सरकार और प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया. वहीं, जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र की विधायक पूर्णिमा साहू भी घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जानकारी ली.