पटना : कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बिहार दौरे से पहले 17 नेताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया है। कटिहार से छठी बार सांसद बने तारिक अनवर पर उनके ही क्षेत्र के नेताओं ने लगाया सनसनीखेज आरोप! कांग्रेस के मजदूर संगठन इंटक के अध्यक्ष विकास सिंह ने खोला मोर्चा, कहा- “तारिक अनवर की कार्यशैली और बयानों में दिख रही है सवर्ण विरोधी मानसिकता!” विकास सिंह ने किया बड़ा खुलासा, बताया- “तारिक अनवर के रवैये से नाराज होकर स्वर्ण समाज के 17 प्रमुख नेताओं ने पटना में मंत्री नीरज कुमार बबलू की मौजूदगी में BJP की सदस्यता ली!” यह तो अभी शुरुआत है, आने वाले दिनों में हजारों कार्यकर्ता BJP में शामिल होंगे! कटिहार में सवर्ण समुदाय की अच्छी-खासी आबादी, उनकी नाराजगी कांग्रेस के लिए विधानसभा चुनाव में बन सकती है बड़ी मुसीबत! महागठबंधन में पहले से ही चल रही है खींचतान, तारिक अनवर पर लगे आरोपों ने बढ़ाई कांग्रेस की मुश्किलें!