देवघर में साइबर पुलिस की हिरासत में युवक की मौत के बाद सड़क पर उतरे ग्रामीण


देवघरः झारखंड के देवघर जिले की साइबर पुलिस की हिरासत में एक युवक की मौत के विरोध में गुरुवार को सैकड़ों लोग सड़क पर उतर आए और आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया। सड़क जाम कर रहे लोगों को हटाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठियां भांजी। तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए देवघर के पालाजोरी थाना क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।

जिस युवक की मौत हुई है, उसका नाम मेराज अंसारी बताया गया है। पुलिस ने उसे साइबर अपराध के एक मामले में बुधवार सुबह हिरासत में लिया था। बुधवार रात उसकी तबीयत बिगड़ने पर पुलिस ने अस्पताल में दाखिल कराया, जहां उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों का आरोप है कि हिरासत में पिटाई की वजह से उसकी जान गई है। इस मामले में पुलिस की ओर से आधिकारिक तौर पर किसी अधिकारी ने पक्ष नहीं रखा है।

ग्रामीणों के अनुसार, साइबर पुलिस और पालाजोरी थाने की टीम ने दुधनी गांव में छापेमारी कर 35 वर्षीय मेराज अंसारी सहित चार युवकों को हिरासत में लिया था। मेराज के घरवालों को गुरुवार सुबह जानकारी दी गई कि तबीयत खराब होने की वजह से उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया था, जहां उसकी मौत हो गई।

पुलिस की टीम शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद जब उसे लेकर पालाजोरी पहुंची तो उसके परिजन और स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे और पालाजोरी से गुजरने वाली मुख्य सड़क को जाम कर दिया। मृतक के बड़े भाई महबूब अंसारी ने आरोप लगाया कि पुलिस ने हिरासत में लेने के बाद से ही मेराज के साथ मारपीट शुरू कर दी थी। विरोध करने पर स्थानीय लोगों के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया।

सड़क जाम कर रहे लोग मेराज की मौत के लिए पुलिस अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे। उनका कहना था कि मेराज अंसारी की मौत से उसकी पत्नी और चार बच्चे बेसहारा हो गए हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *