मन की बात : पीएम मोदी बोले- ‘ऑपरेशन सिंदूर’ बदलते भारत की तस्वीर; आतंकवाद को खत्म करना हमारा संकल्प

नई दिल्ली : भारत पाकिस्तान तनाव के बीच तुर्किए के रवैये से देश में बॉयकॉट की मांग उठ रही है. कई ट्रैवल एजेंसियों ने तुर्किए के लिए बुकिंग बंद कर दी है. इसी बीच रविवार (25 मई, 2025) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद कई परिवारों ने वोकल फॉर लोकल के तहत अपनी छुट्टियां भारत में बिताने का संकल्प लिया है.

पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के दौरान कहा कि वोकल फॉर लोकल को लेकर पूरे देश में एक नई ऊर्जा दिखाई दे रही है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कई बातें दिल को छू जाती हैं. एक अभिभावक ने कहा कि अब हम अपने बच्चों के लिए भारत में बने खिलौने ही खरीदेंगे, इससे बच्चों में देशभक्ति बचपन से ही आ जाएगी. कुछ परिवारों ने संकल्प लिया है कि हम अपनी अगली छुट्टियां देश में ही किसी खूबसूरत जगह पर बिताएंगे. इसके अलावा कई युवाओं ने भारत में ही शादी करने का संकल्प लिया है. उनका कहना है कि वे विदेश में शादी नहीं करेंगे. ऑपरेशन सिंदूर  के दौरान पाकिस्तान की मदद करने के कारण भारतीयों ने तुर्किए और अजरबैजान की यात्रा से बचने का फैसला किया है. पाकिस्तान ने भारत के साथ सैन्य संघर्ष के दौरान बड़े पैमाने पर तुर्किए के ड्रोन का इस्तेमाल किया था. कंपनी एटलीस के संस्थापक और सीईओ मोहक नाहटा के हवाले से बताया कि इस सप्ताह की शुरुआत में भारतीय यात्रियों ने तुर्किए और अजरबैजान की यात्रा नहीं करने का फैसला लिया है. 20 मई को उन्होंने बताया कि सिर्फ 36 घंटों के अंदर 60 प्रतिशत वीजा आवेदन कैंसिल किए गए. 

एटलीस के सीईओ ने कहा कि आधुनिक यात्रा ऐसी ही होती है. हमने भारत के साथ खड़े होकर और राष्ट्रीय भावना के साथ एकजुटता दिखाते हुए तुर्किए और अजरबैजान के सभी मार्केटिंग कामों को भी रोक दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *