बाबा कार्तिक उरांव के नाम से फ्लाइओवर का नामकरण करने से आदिवासी समुदाय की पीड़ा कम नहीं होगी – गीताश्री उरांव

रांची आदिवासी संगठनों के बंद के अगले दिन जिस तरह से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सिरोमटोली फ्लाइओवर का उदघाटन किया है, उससे आदिवासी समुदाय के लोग निराश और हताश हैं. बाबा कार्तिक उरांव के नाम से फ्लाइओवर का नामकरण करने से आदिवासी समुदाय की पीड़ा कम नहीं हो जायेगी. अब हर साल पांच जून को हमलोग काला दिवस मनायेंगे और उस दिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन करेंगे. उक्त बातें पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव ने कही. वे नगड़ाटोली स्थित सरना भवन में केंद्रीय सरना स्थल सिरोमटोली बचाओ मोर्चा, आदिवासी बचाओ मोर्चा सहित अन्य आदिवासी संगठनों के संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रही थीं. गीताश्री उरांव ने कहा कि सिरमटोली फ्लाइओवर के रैंप व आदिवासियों से जुड़े अन्य मुद्दों को लेकर मोर्चा का आंदोलन जारी रहेगा. मोर्चा की ओर से कहा गया कि पूरे राज्य में आदिवासी समाज के मुद्दे को लेकर जनता के बीच जाकर जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. जन विरोधी नीतियों का विरोध रहेगा. मोर्चा की ओर से कहा गया कि आंदोलन को व्यापक रूप देने के लिए विभिन्न आदिवासी संगठनों सहित 32 जनजातियों के प्रतिनिधि के साथ 21 जून को सिरमटोली में महाबैठक का आयोजन होगा. संवाददाता सम्मेलन में निरंजना हेरेंज, पूर्व मंत्री देव कुमार धान, प्रेम शाही मुंडा, बबलू मुंडा, फूलचंद क्तिर्की, राहुल तिर्की, आकाश तिर्की आदि उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *