पटना : अहमदाबाद प्लेन हादसे में पटना की एयर होस्टेस मनीषा थापा ने भी अपनी जान गंवा दी है. मनीषा थापा मूल रूप से नेपाल के विराटनगर की रहने वाली थीं. लेकिन उनके पिता राजू थापा बेगूसराय में जिला पुलिस में तैनात हैं. चूंकि उनके परिवार के सभी सदस्य शुरू से ही बीएमपी और जिला बल में थे, इसलिए मनीषा का जन्म और काम पटना में ही हुआ. मनीषा थापा की मां लक्ष्मी थापा गृहिणी हैं. एक भाई अमित थापा अभी पढ़ाई कर रहा है.परिवार के लोगों ने बताया कि मनीषा थापा पहले पटना में इंडिगो में नौकरी करती थीं. इसके बाद वह आकाश और फिर एयर इंडिया में एयर होस्टेस के तौर पर काम कर रही थीं. वह पटना के जगदेव पथ स्थित गांधीपुरम कॉलोनी के पास सालों से अपने माता-पिता के साथ रह रही थीं.हादसे के वक्त एयर इंडिया के विमान में कुल 230 यात्री सवार थे, जिनमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक शामिल थे. इनमें 103 पुरुष, 114 महिलाएं, 11 बच्चे और 2 नवजात शामिल थे. इनके अलावा फ्लाइट में 12 क्रू मेंबर भी सवार थे. घटना की जानकारी मिलते ही मनीषा थापा के परिजन पटना से अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए हैं. हादसे की जानकारी मिलने के बाद से ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पड़ोसियों ने बताया कि मनीषा एक होनहार छात्रा थी. पढ़ाई और फिर नौकरी के दौरान उसने कभी कोई लापरवाही नहीं बरती. इंटरनेट मीडिया अकाउंट पर उसकी मौत की खबर सुनकर लोग स्तब्ध हैं.मनीषा थापा के दो चाचा बबलू थापा और गुड्डू थापा बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (बीएसएपी) में हवलदार हैं. वे बटालियन नंबर 1 में तैनात हैं. मनीषा का पूरा परिवार पटना के बीएसएपी ग्राउंड से कुछ ही दूरी पर जगदेवपथ इलाके में श्यामा अपार्टमेंट के पास रहता है.