इंडिया गठबंधन में तकरार : झामुमो ने गठबंधन धर्म की याद दिलाई, आरजेडी ने कहा मन है तो 243 सीटों पर चुनाव लड़ लें

रांची: बिहार विधानसभा चुनाव के दिन नजदीक को देखते हुए झारखंड की सत्तारूढ़ राजनीतिक दलों खासकर झामुमो और राजद के बीच बयानों में तल्खी बढ़ती जा रही है. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर हुई इंडिया ब्लॉक की अब तक की सभी बैठकों में झामुमो की उपेक्षा से पार्टी  नाराज है और राजद को गठबंधन धर्म की याद यह कहकर दिला रहे हैं कि जब आपके एक विधायक थे, तब भी आपको 05 वर्ष तक सत्ता का साझीदार बनाए रखा. वहीं राजद के नेता कहते हैं कि आप भी गठबंधन में चुनाव लड़कर बिहार विधानसभा में खाता खोलिए, सम्मान के साथ आपको बिहार में रखा जाएगा. वैसे बिहार में विधानसभा चुनाव लड़ने या न लड़ने को झामुमो का आंतरिक मामला बताते हुए प्रदेश राजद अध्यक्ष यह कहने से भी नहीं चूके कि उनकी इच्छा हो तो 243 सीटों पर चुनाव लड़ लें.  झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य साफ शब्दों में कहते हैं कि अगर झामुमो को बिहार इंडिया ब्लॉक की बैठकों में नहीं बुलाया जा रहा है तो हम वहां जाकर न झुकने जा रहे हैं और न जबरदस्ती बैठक में शामिल होने जा रहे हैं. श्री  भट्टाचार्य ने कहा कि बिहार में झामुमो एक स्वतंत्र राजनीतिक दल है, हमारा वहां संगठन है.हम अपनी शक्ति का प्रदर्शन बिहार में करेंगे. झामुमो नेता ने कहा कि राजद और कांग्रेस के नेताओं को इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि झारखंड में हमने उनको साथ रखा है.बिहार विधानसभा चुनाव पार्टी हर हाल में लड़ेगी. बिहार झामुमो की इकाई ने भी 16 विधानसभा सीटें जिसमें क्रमशः कटोरिया, चकाई, ठाकुरगंज, कोचाधामन, रानीगंज, बनमनखी, धमदाहा, रुपौली, प्राणपुर, छातापुर, सोनवर्षा, झाझा, रामनगर, जमालपुर, तारापुर और मनिहारी पर चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *