रांची : मूसलाधार बारिश को देखते हुए रांची जिला प्रशासन ने कल यानी शुक्रवार को भी 12वीं तक की सभी कक्षाओं को स्थगित करने का फैसला लिया है. रांची के डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने बताया कि बच्चों की सेफ्टी जरुरी है. उनकी सुरक्षा से समझौता नहीं किया जा सकता. लगातार बारिश की वजह से जनजीवन प्रभावित हुआ है. लिहाजा, मौसम केंद्र, रांची से बारिश के पूर्वानुमान पर आधारित फीडबैक लेने के बाद स्कूलों को कल भी बंद रखने का फैसला लिया गया है. अभिभावक संघ ने जिला प्रशासन के इस फैसले का स्वागत किया है.दरअसल, मौसम केंद्र, रांची ने झारखंड में 19 और 20 जून को भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है. 17 जून को दक्षिण-पश्चिम मानसून के झारखंड में एंट्री के साथ ही बादल उमड़ने शुरु हो गये थे. इसको लेकर मौसम केंद्र ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अलर्ट भी जारी किया था. इसको ध्यान में रखते हुए रांची जिला प्रशासन ने 19 जून को सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया था. अब इस फैसले को शुक्रवार के लिए भी कंटिन्यू कर दिया गया है. लगातार हो रही बारिश की वजह से पहाड़ी नदियां उफान पर हैं. रांची के निचले इलाकों में मौजूद घरों में पानी घुस गया है. कई जिलों में डैम के फाटक खोले गये हैं. खूंटी में एक पुल धंस गया है. कई जगह मिट्टी की दीवारें ढह गई हैं. लातेहार में डायवर्सन बहने की वजह से ट्रक जलमग्न हो गया है. हर जिला में प्रशासन के स्तर पर मूसलाधार बारिश की वजह से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है.