रांची में मूसलाधार बारिश बनी आफत , 14 जिलों में यलो अलर्ट

रांची : राजधानी रांची समेत पूरे राज्य में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही वर्षा ने जनजीवन को प्रभावित किया है। राज्य के सभी जिलों में दक्षिण-पश्चिमी मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है। बंगाल की खाड़ी और दक्षिणी बांग्लादेश के पास निम्न दबाव का क्षेत्र बन गया है। इन दोनों कारणों से पूरे राज्य में पिछले कुछ दिनों से पूरे राज्य में हल्की व मध्यम दर्जे की वर्षा हो रही है। मौसम विज्ञान केंद्र रांची से जारी पूर्वानुमान की बात करें तो 22 जून को राज्य के उत्तर पश्चिमी क्षेत्र यानी पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार और लोहरदगा के अलावे उत्तर पूर्वी हिस्से यानी देवघर, दुमका, गोड्डा, पाकुड़, धनबाद, गिरिडीह, जामताड़ा और साहिबगंज में कहीं कहीं भारी वर्षा होने के संकेत हैं। इन जिलों में मेघगर्जन के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है और इसे लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 24 और 25 जून को राज्य के निकटवर्ती मध्य भाग यानी रांची, रामगढ़, हजारीबाग, गुमला, बोकारो और खूंटी में जबकि 25 जून को इन जिलों के अलावे दक्षिणी हिस्से यानी पूर्वी व पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और सरायकेला खरसावां में भारी वर्षा होने की संभावना है, इसे लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है ।  राजधानी रांची में रुक रुककर हो रही झमाझम बारिश अब आम जन-जीवन के लिए आफत बन गई है आईपीएस अधिकारी सरोजिनी लकड़ा का रांची स्थित आवास भी जलमग्न हो गया है. उनके घर के कमरों तक पानी घुस आया है और आने-जाने के रास्ते पूरी तरह से अवरुद्ध हो चुके हैं. इसके पहले  धनबाद और बोकारो जिले को जोड़ने वाला बाघमारा के माटीगढ़ डैम कॉलोनी के पास जमुनिया नदी पर बना नवनिर्मित पुल और एप्रोच रोड क्षतिग्रस्त हो गया है. पुल का गार्डवॉल और उसकी मिट्टी ढह गई है. साथ ही एप्रोच रोड में बड़ी-बड़ी दरारें आ गई थी .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *