हजारीबाग सदर थाना से महज 400 मीटर की दूरी पर अपराधियों ने दिनदहाड़े बरसाई गोलियां ,पुलिस ताकती रही

उत्तम यादव नाम का शख्स ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर ली घटना की जिम्मेदारी हजारीबाग : हजारीबाग में एक बार फिर दिनदहाड़े गोलियां चलाई गई है। इसबार अपराधियों ने हजारीबाग शहर के सबसे व्यस्ततम जगह झंडा चौक स्थित महावीर स्थान के पास एक जेवर दुकान में दिनदहाड़े गोलियां चलाकर सनसनी फैला दी। इसको लेकर क्षेत्र में दहशत का माहौल है।अपराधियों ने श्री जेवर्स की दुकान पर 7 राउंड फायरिंग की है। अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हो गए हैं। जेवर दुकान के गेट पर 7 बुलेट के निशान स्पष्ट रूप से देखे जा सकते हैं। वहीं 6 खोखा दुकान के बाहर गिरा हुआ मिला है। घटना के बाद जेवर व्यवसायियों के बीच भय का वातावरण है तो दूसरी ओर पुलिस के वरीय पदाधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश की है। जहां गोली चलाई गई है वह स्थल हजारीबाग का हृदय स्थल माना जाता है। यह स्थल हजारीबाग शहर का व्यवसाय का केंद्र भी है। इस कारण लोगों की गतिविधियां भी यहां सबसे अधिक होती है। घटनास्थल के आसपास लगभग 7 से अधिक जेवर दुकान हैं। ऐसे में सुरक्षा यहां महत्वपूर्ण है। रात के समय में भी सुरक्षा गार्ड यहां पर घूमते हुए नजर आती है। जिस तरह से अपराधियों ने दिनदहाड़े घटना को अंजाम दिया है यह कहीं न कहीं स्पष्ट करता है कि व्यापारियों के मन में भय उत्पन्न करने के लिए घटना अंजाम दिया गया होगा। क्योंकि अपराधियों ने दुकान के अंदर प्रवेश नहीं किया है गेट पर ही गोली चलाया है यह भी एक बड़ी बात है। बताया गया कि दो अपराधी घटनास्थल पर पहुंचे थे और उनमें एक हेलमेट पहने हुए था और दूसरा लाल रंग का तोलिया मुंह में ढका हुआ था जो अपने कमर से पिस्तौल निकाल है और सात राउंड गोली उसे चला दिया है जो पांच मंदिर की ओर से आ रहा था और महावीर स्थान चौक होते हुए गुजरा है। ऐसे में पुलिस भी सीसीटीवी कैमरे के आधार पर पूरे क्षेत्र में कांबिंग ऑपरेशन चला रही है ताकि अपराधियों की धर पकड़ हो सके। महत्वपूर्ण बात यह है कि घटनास्थल से सदर थाना महज 400 मीटर पर है। वहीं 150 मीटर की दूरी में हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल का आवास है। ऐसे में अपराधियों ने कैसे घटना को अंजाम दिया। यह भी एक सवालिया निशान खड़ा करता है। साथ ही यह भी इशारा करता है कि अपराधी बेलगाम हो गए हैं और दिनदहाड़े घटना को अंजाम दे रहे हैं। स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष विक्रम सोनी ने इस पूरे घटनाक्रम पर सवालिया निशान खड़ा करते हुए कहा कि अपराधी यह चाहते हैं कि स्वर्ण व्यवसाय स्वच्छंद होकर अपना व्यापार नहीं कर सके। भय बनाने के लिए उन्होंने घटना को अंजाम दिया है। इन्होंने यह भी ऐलान किया कि अगर स्वर्ण व्यापारियों को सुरक्षा का इंतजाम नहीं कराया जाएगा तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन भी हो सकता है। इसके लिए जिला प्रशासन जिम्मेदार होगा।हजारीबाग के सदर एसडीपीओ अमित आनंद ने कहा कि अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। पूरे क्षेत्र में अपराधियों के धड़पकड़ के लिए गश्ती तेज कर दी गई है। इन्होंने यह भी बताया कि सात राउंड गोली इस दौरान चली है। इस मामले में एक शख्स ने सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर जिम्मेदारी ली है। शख्स ने अपना नाम उत्तम यादव बताया है। जिसने बाकायदा हाथ में हथियार लेकर एक वीडियो पोस्ट किया है और घटना की जिम्मेदारी ली है। जिसमें वह कह रहा है कि हजारीबाग और चतरा जिले में कोयला, बालू समेत अन्य तरह के व्यवसाय करने से पहले उसकी इजाजत लेनी होगी। वीडियो के जरिए उसने धमकी दी है कि जिस भी व्यक्ति के पास उत्तम यादव के नाम से फोन किया जाएगा वह उसे नजरअंदाज ना करे नहीं तो उसका अंजाम भी भुगतने लगने के लिए तैयार रहे। यह वीडियो हजारीबाग में खूब वायरल भी हो रहा है। इस वीडियो पर सदर एसडीपीओ अमित आनंद ने बताया कि चतरा में उत्तम यादव के नाम पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इस मामले को लेकर भी तफ्तीश की जा रही है। कोई भी व्यक्ति जो इस तरह का घटना को अंजाम देगा उसके खिलाफ प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *