नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, हर पंचायत में विवाह भवन से लेकर गरीबों के लिए सस्ती थाली तक इंतजाम

पटना : नीतीश कैबिनेट में मंगलवार को 46 प्रस्तावों पर मुहर लगी। जिसमें सबसे बड़ा फैसला हर पंचायत में विवाह भवन का निर्माण है। जिसके लिए सरकार ने 40 अरब 26 करोड़ 50 लाख रुपए की स्वीकृति दी है। नीतीश कैबिनेट ने ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब परिवारों की बेटियों के विवाह कार्यक्रम में सुविधा के लिए करीब 8000 पंचायतों में विवाह भवन का निर्माण कराने का फैसला लिया है। इसके अलावा जीविका द्वारा संपोषित ‘दीदी की रसोई’ में 40 रुपए की जगह 20 में थाली मिलेगी। 20 रुपए प्रति थाली की क्षतिपूर्ति राज्य सरकार की तरफ से जीविका को उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही जीविका को व्यावसायिक गतिविधियों के लिए 3 लाख की जगह 10 लाख रुपए तक बैंक लोन मिलेंगे और इस अतिरिक्त राशि का बैंक ब्याज सरकार वहन करेगी   कैबिनेट बैठक में अररिया जिले के कुर्साकाटा पंचायत में बकरा नदी पर पुल निर्माण के लिए 63.31 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई। वृद्धजन, विधवा और विकलांग पेंशन की राशि 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये प्रति माह कर दी गई है। इसके अलावा राज्य में 74 नॉन एसी बसें और 75 एसी बसें खरीदी जाएंगी। निजी बस संचालकों को एसी बस की खरीद पर 20 लाख रुपये प्रति बस की प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी। कैबिनेट में कुल 46 प्रस्तावों पर मुहर लगी, जिसमें नगर विकास, स्वास्थ्य, परिवहन, राजस्व, खेल, ऊर्जा, जल संसाधन, पंचायती राज और समाज कल्याण विभाग से जुड़े कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं शामिल हैं। मुजफ्फरपुर के बाबा खगेश्वरनाथ मंदिर परिसर में लगने वाले मेले को राज्य मेला प्राधिकरण में शामिल किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन योजनाओं से राज्य के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे में मजबूती आएगी और आमजन को सीधी राहत मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *