बर्थडे पार्टी से लौट रहे तीन दोस्तों की सड़क हादसे में मौत, तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर

सिमडेगा  :  झारखंड में सिमडेगा के रहने वाले तीन दोस्तों की बर्थडे पार्टी से लौटते समय दर्दनाक हादसे में मौत हो गई है. एक युवक का बर्थडे था और वह अपने दो दोस्तों के लेकर गुमला जिले के तपकरा डैम गए थे. दिनभर तीनों दोस्तों ने जमकर बर्थडे का सेलिब्रेशन किया और शाम को एक ही बाइक पर सवार होकर घर लौटने के लिए निकल गए. इसी बीच एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें दो दोस्तों की मौके पर ही और एक की इलाज के दौरान मौत हो गई.सिमडेगा जिले के कोलेबिरा थाना क्षेत्र में रहने वाले तीन दोस्त सोमवार को गुमला जिले के तपकरा डैम बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए गए थे, जहां तीनों ने दिनभर पार्टी की. शाम के समय तीनों दोस्त एक ही बाइक पर सवार होकर होकर घर लौट रहे थे. इसी बीच कोलेबिरा और गुमला को जोड़ने वाली एनएच 143 पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार की थी कि वह कई फीट दूर जाकर गिरे.3 दोस्तों की सड़क हादसे में मौतइस दौरान मौके पर ही सूरज बाघवार और अमृत बाघवार की मौत हो गई. वहीं, तीसरा युवक मोनू टेटे गंभीर रूप से घायल हो गया है. मोनू को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया. सूचना पर पहुंची कोलेबिरा थाने की पुलिस ने तीन युवकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की जांच की शुरू कर दी है. घटना के बाद से ही मृतकों के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.जांच में जुटी पुलिसवह आरोपी ट्रक ड्राइवर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि उन्होंने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. मामले में आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *