जनजातीय समाज ने राज्यपाल से PESA कानून लागू कराने की मांग

रांची : राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मंगलवार को जनजातीय समाज का एक शिष्टमंडल ने राजभवन में भेंट की. राज्यपाल महोदय को शिष्टमंडल ने झारखण्ड पंचायत उपबन्ध (अनुसूचित क्षेत्रों पर विस्तार) नियमावली 2024 के पेसा संदर्भ में ध्यान आकृष्ट कराते हुए इस नियमावली को झारखण्ड राज्य में प्रभावी रूप से लागू कराने हेतु पहल करने का आग्रह किया तथा उल्लेख किया कि यह नियमावली पारंपरिक ग्राम सभाओं की भूमिका को सशक्त करती है तथा धार्मिक और सामाजिक जमीनों की सुरक्षा सुनिश्चित कर धर्मांतरण की प्रवृत्ति पर भी नियंत्रण संभव बनाती है शिष्टमंडल ने यह भी अवगत कराया कि रुढ़िजन्य जनजाति समुदाय इस नियमावली के समर्थन में है और इसे व्यापक जनसमर्थन प्राप्त है. शिष्टमंडल में महादेव मुंडा,पूर्णचन्द्र मुंडा,बिरसा उरांव,जलेश्वर उरांव,सोमदेव उरांव,नूतन कच्छप,सुकेन्द्र उरांव,फुलदेव भगत,कृष्णा भगत,लालसिंह मुंडा,सुरकू संगा,मनोज के० साई,कृष्ण चन्द्र बोदरा,लाल सिंह हेंम्ब्रम,तुरन बोइपाइ एवं सुदर्शन भगत आदि अन्य सम्मिलित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *