JJMP से सुरक्षा बलों की मुठभेड़, अंधेरे का फायदा उठाकर भागे उग्रवादी

लोहरदगा : -लोहरदगा जिले के पेशरार थाना क्षेत्र के हरकट्ठा जंगल में उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के खिलाफ चलाये गये पुलिस अभियान में बड़ी सफलता मिली है. सुरक्षा बलों की जेजेएमपी उग्रवादियों से मुठभेड़ हो गयी. उग्रवादी अंधेरे और जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. इस दौरान हथियार समेत अन्य सामान जब्त किए गए. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि संगठन के शीर्ष नेता रविंद्र यादव, सचिन, विशाल, कालेश्वर खेरवार और शिवजी अपने दस्ते के साथ किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहे हैं. सूचना के आधार पर एसडीपीओ वेदांत शंकर के नेतृत्व में सशस्त्र सीमा बल, क्यूएटी, सैट-75 और स्थानीय थाना प्रभारी सहित विशेष टीम का गठन किया गया.26 जून को जब अभियान दल हरकट्ठा जंगल की ओर बढ़ा, तो पता चला कि उग्रवादी वहां से निकल चुके हैं. टीम जब लातेहार जिले के केदलीटोली गांव पहुंची, तो दस्ते की मौजूदगी की सूचना मिली. अभियान दल जैसे ही सतर्कता के साथ आगे बढ़ा, उग्रवादियों ने पुलिस बल पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, लेकिन उग्रवादी अंधेरे और जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे.मौके पर सघन तलाशी के दौरान पुलिस को एक एसएलआर मैगजीन, 7.62 मिमी के 51 जिंदा कारतूस, इंसास और एके-47 के खाली खोखे, एंड्रॉयड मोबाइल (5), वॉकी-टॉकी, पावर बैंक, नकद ₹3100, डायरी, नक्सल पर्चे और दैनिक उपयोग की अन्य सामग्रियां बरामद हुईं. सभी वस्तुओं को विधिवत जब्त करते हुए पेशरार थाना में कांड संख्या 04/25 दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. इस संबंध मे पेशरार थाना कांड संख्या- 04/25 दिनांक-27-6-2025 दर्ज कर अग्रतर करवाई की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *