बिहार की नहीं झारखंड की चिंता करे JMM: प्रदीप वर्मा

रांची : भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं सांसद डॉ प्रदीप वर्मा ने आज झामुमो प्रवक्ता के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि झामुमो बिहार की नहीं झारखंड की चिंता करे. बिहार में तो वे बिना बुलाए मेहमान की तरह टहल रहे. कहा कि इंडी गठबंधन के सभी घटक दलों को चाहे कांग्रेस हो या झामुमो या राजद सभी को देश की संवैधानिक संस्थाओं से परेशानी है. इन्हें न संसद पर भरोसा है न संविधान पर और न ही संवैधानिक संस्थाओं पर. डॉ प्रदीप वर्मा ने कहा कि जिस चुनाव आयोग पर ये बार बार हमला बोलते हैं उसी चुनाव आयोग के परिणाम से सत्ता में बैठे हैं.लेकिन जब इन्हें हार का भय सताता है तो फिर इन्हें सब गलत लगने लगता है. कहा कि चुनाव से पहले मतदाता पुनरीक्षण का कार्य कोई पहली बार नहीं हो रहा है बल्कि हर चुनाव में होता है. चाहे लोकसभा का हो या विधानसभा का. कहा कि चुनाव आयोग के पास कई स्तर से सुझाव एवं शिकायतें आती हैं. उसके आलोक में चुनाव आयोग निर्णय लेने केलिए स्वतंत्र होता है. उन्होंने कहा कि यदि मतदाता पुनरीक्षण होता है तो यह सभी दलों केलिए होता है.कोई दल विशेष केलिए तो होता नहीं.जो मतदाता सूची बनती है उसके आधार पर सभी दलों केलिए मतदान होते हैं फिर इतना हाय तौबा मचाने के पीछे झामुमो को कौन सा भय सता रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *