बिहार के ‘रण’ में तेज प्रताप की हुंकार ‘अगर महुआ लड़े तो हम भी राघोपुर लड़ जाएंगे’

पटना : राजद प्रमुख लालू यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप, जो राजद और परिवार से बाहर हैं, ने वैशाली की महुआ विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। इस बीच, एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में जब तेज प्रताप से पूछा गया कि तेजस्वी यादव के दो सीटों से चुनाव लड़ने पर चर्चा चल रही है। वह महुआ सीट से भी चुनाव लड़ सकते हैं। जिसके जवाब में तेज प्रताप ने कहा कि अगर तेजस्वी महुआ से चुनाव लड़ेंगे, तो हम भी राघोपुर से चुनाव लड़ेंगे। जब ऐसा माहौल बनेगा, तब देखेंगे। राजनीति और परिवार दोनों अलग-अलग हैं। उनके इस बयान के बाद लालू यादव की टेंशन बढ़ सकती है। महुआ सीट से राजद उम्मीदवार उतारने के सवाल पर तेज प्रताप ने कहा कि अगर ऐसा हुआ तो वहां की जनता राजद उम्मीदवार को हराकर वापस भेज देगी। उन्होंने कहा कि महुआ की जनता सब देख रही है। जिनकी वजह से वहां मेडिकल कॉलेज बना है। हमने सड़क, अस्पताल की व्यवस्था की। लड़कर बनवाया, वरना मैं कहीं और शिफ्ट होने वाला था। यह हमारे घोषणापत्र में भी था। परिवार से दूर तेज प्रताप ने कहा कि हमने अपने तरीके से परिवार को एकजुट किया है। हम चाहते हैं कि बातचीत हो, सबका सम्मान हो। लेकिन जब वहाँ से कोई बात ही नहीं करेगा, तो आगे बढ़ने का कोई फ़ायदा नहीं है। बता दें कि साल 2015 में तेज प्रताप पहली बार महुआ से चुनाव जीते थे। हालाँकि, 2020 के चुनाव में उन्होंने समस्तीपुर ज़िले के हसनपुर से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। वर्तमान में, महुआ से राजद के मुकेश रोशन विधायक हैं। वहीं, तेजस्वी यादव ने 2015 में राघोपुर सीट से अपना पहला चुनाव जीता था। उन्होंने भाजपा के सतीश कुमार को हराया था। वहीं, 2020 में भी तेजस्वी राघोपुर से विधायक चुने गए। तेजस्वी इस सीट से लगातार दो बार जीतते आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *