स्मार्ट सिटी में 30 करोड़ की लागत से बनेंगे तीन आधुनिक पार्क डीपीआर तैयार, जुडको को सौंपी गई जिम्मेदारी

रांची। राजधानी रांची के धुर्वा स्थित स्मार्ट सिटी क्षेत्र में अब तीन आधुनिक पार्कों का निर्माण किया जाएगा। नगर विकास एवं आवास मंत्री सुदिव्य कुमार ने इको पार्क, कम्युनिटी पार्क और रिक्रियेशनल पार्क की स्थापना को मंजूरी दे दी है। इसके लिए झारखंड अर्बन इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी (जुडको) को जिम्मेदारी सौंपी गई है। तीनों पार्कों की विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर) तैयार हो चुका है और जल्द ही निविदा प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। परियोजना पर करीब 30 करोड़ रुपये की लागत आएगी। धुर्वा गोलचक्कर से हटिया डैम की ओर जाने वाले मार्ग पर पेट्रोल पंप के पास करीब 8 एकड़ क्षेत्रफल में रिक्रियेशनल पार्क बनेगा। यह दो हिस्सों में विकसित होगा। इसमें तालाब, फाउंटेन, ओपन जिम, बच्चों के खेलने की जगह, वॉकिंग ट्रैक, रेस्टोरेंट और गार्डन आर्क जैसी आधुनिक सुविधाएं होंगी। वहीं, मंत्री आवास से आगे निर्माणाधीन सिविक टावर के पास कम्युनिटी पार्क और इको पार्क का निर्माण किया जाएगा। कम्युनिटी पार्क 3.98 एकड़ में फैला होगा, जिसमें ओपन जिम, एनिमल स्कल्पचर, फ्लावर बेड, परगोला और बच्चों के खेलने की व्यवस्था होगी। इको पार्क 3.19 एकड़ में बनेगा, जहां कमल तालाब, पॉली हाउस, बैडमिंटन कोर्ट, गज़ीबो और प्राकृतिक हरियाली लोगों को आकर्षित करेंगे। प्रधान सचिव सुनील कुमार ने कहा कि स्मार्ट सिटी में बनने वाले ये पार्क न सिर्फ मनोरंजन और सैर-सपाटे का नया केंद्र होंगे बल्कि रांची की खूबसूरती और पर्यटन क्षमता को भी बढ़ाएंगे। उन्होंने जुडको को जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू करने का निर्देश दिया है। इनसेट बॉक्स – 1 • रिक्रियेशनल पार्क – 8 एकड़ क्षेत्र, तालाब, फाउंटेन, ओपन जिम, रेस्टोरेंट • कम्युनिटी पार्क – 3.98 एकड़ क्षेत्र, बच्चों का खेल क्षेत्र, एनिमल स्कल्पचर, फ्लावर गार्डन • इको पार्क – 3.19 एकड़ क्षेत्र, कमल तालाब, पॉली हाउस, बैडमिंटन कोर्ट, गज़ीबो इनसेट बॉक्स – 2 • कुल लागत: ₹30 करोड़ • कार्यान्वयन एजेंसी: जुडको • लोकेशन: स्मार्ट सिटी क्षेत्र, धुर्वा • उद्देश्य: हरित और आधुनिक मनोरंजन स्थल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *