नई दिल्ली। झारखंड सरकार में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता मंत्री तथा घाटशिला विधायक रामदास सोरेन की तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली स्थित अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है और चिकित्सकों की निगरानी में लगातार इलाज चल रहा है। परिस्थिति की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लगातार अस्पताल प्रशासन से संपर्क में हैं। शनिवार को वे स्वयं अपोलो अस्पताल पहुंचे और मंत्री रामदास सोरेन की चिकित्सा स्थिति की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने अस्पताल में मंत्री के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढाढ़स बंधाया और भरोसा दिलाया कि इस कठिन समय में पूरा राज्य उनके साथ खड़ा है। मुख्यमंत्री ने कहा, “हम सभी ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि रामदास सोरेन जल्द स्वस्थ हों और जनसेवा के अपने कार्य में पुनः लौटें।” मुख्यमंत्री की इस मानवीय पहल से अस्पताल में मौजूद परिजनों और समर्थकों को संबल मिला है। राज्यभर में मंत्री रामदास सोरेन के जल्द स्वस्थ होने की कामना की जा रही है।