सेना के अफसर ने एयरलाइन के चार कर्मचारियों को बुरी तरह पीटा

श्रीनगर एयरपोर्ट पर एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने एयरपोर्ट सुरक्षा और अनुशासन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सेना के एक अधिकारी ने कथित रूप से एक्स्ट्रा लगेज को लेकर स्पाइसजेट के चार कर्मचारियों पर बर्बर हमला किया। यह मामला अब सामने आया है और जांच शुरू हो चुकी है। घटना 26 जुलाई को हुई थी, जिसकी जानकारी अब सामने आई है। घटना इतनी हिंसक थी कि एक कर्मचारी की रीढ़ की हड्डी टूट गई, दूसरे का जबड़ा टूट गया, तीसरे की नाक से खून बहने लगा, और चौथा कर्मचारी बेहोश होकर गिर पड़ा, फिर भी आरोपी अफसर उस पर लगातार लातें मारता रहा। आरोपी की पहचान लेफ्टिनेंट कर्नल रितेश कुमार सिंह के रूप में हुई है, जो गुलमर्ग स्थित हाई एल्टीट्यूड वारफेयर स्कूल में तैनात हैं। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है, लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। स्पाइसजेट ने कड़ा कदम उठाते हुए अफसर को नो-फ्लाइंग लिस्ट में डाल दिया है। एयरलाइन ने कहा है कि वह अपने कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाएगी। वहीं, भारतीय सेना ने बयान जारी कर कहा है कि वह इस मामले को गंभीरता से ले रही है और पूरी जांच में सहयोग कर रही है। सेना ने यह भी कहा कि वह अनुशासन और आचरण के उच्च मानकों के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है। यह घटना न केवल सैन्य अनुशासन पर सवाल खड़ा करती है, बल्कि हवाईअड्डों पर कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर भी एक बड़ी चिंता पैदा करती है। देश की निगाह अब इस केस की निष्पक्ष जांच और कड़ी कार्रवाई पर टिकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *