
नेमरा (रामगढ़): दिशोम गुरु शिबू सोरेन की अंतिम यात्रा के अंतिम क्षण अत्यंत भावुक कर देने वाले थे। जब गुरुजी अग्नि की लपटों में पंचतत्व में विलीन हो रहे थे, तभी कई शीर्ष नेता उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि देने नेमरा पहुंचे। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने चिता के समीप पहुंचकर गुरुजी को अंतिम जोहार अर्पित किया। तीनों नेताओं ने मौन रहकर दिवंगत नेता के प्रति अपनी श्रद्धा, स्नेह और सम्मान प्रकट किया। राहुल गांधी चिता के सामने काफी देर तक नतमस्तक रहे। इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को गले लगाकर ढाढ़स बंधाया। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को यह गहन दुःख सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की।