बोकारो में मंत्री इरफान अंसारी को फोन पर जान से मारने की धमकी, मामला दर्ज

बोकारो : बोकारो जिले के दौरे पर आए झारखंड के स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री इरफान अंसारी को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। मंत्री ने तुरंत सिटी थाना में मामला दर्ज कराया, जिसके बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी है। मंत्री के मुताबिक, रविवार देर रात करीब 11:56 बजे बोकारो सर्किट हाउस में ठहरने के दौरान उन्हें मोबाइल नंबर 7005758247 से कॉल आया। कॉल करने वाले ने पहले अपशब्द कहे, फिर धमकी भरे लहजे में कहा—“तुम बस इंतजार करो, बहुत जल्द उड़ा देंगे।” मंत्री ने तत्काल पुलिस अधिकारियों को सूचित किया। मीडिया से बातचीत में अंसारी ने कहा कि वे डरने वाले नहीं हैं। कानून-व्यवस्था पर सवाल पर उन्होंने कहा कि यदि धमकी उत्तर प्रदेश से आई है तो इसमें झारखंड की क्या गलती है। उन्होंने बताया कि धमकी का अंदाज बेहद गंभीर था, इसलिए तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। बोकारो पुलिस ने कॉल डिटेल्स खंगालना शुरू कर दिया है और कॉल करने वाले की पहचान भी कर ली गई है। सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में हैं। पुलिस ने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *