चाचा ने भतीजी के पहले पैरों में कीलें ठोंकी, फिर नमक डालकर नदी किनारे दफनाया

मुजफ्फरपुर:जिले में दर्दनाक  वाली घटना सामने आई है। गायघाट के महुआरा गांव में 16 वर्षीय रीमा कुमारी की बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्यारों ने उसके पैरों में कीलें ठोंक दीं और नमक डालकर उसे सियारी नदी के किनारे जमीन में दफना दिया। गुरुवार को पुलिस ने शव को बरामद कर लिया। रीमा कुमारी, बेनीबाद थाना क्षेत्र के पिरौंछा गांव की रहने वाली थी और  १० वीं की छात्र  थी। वह मंगलवार शाम को केवटसा मोड़ स्थित कोचिंग सेंटर से लौटते वक्त लापता हो गई थी। परिजनों ने उसे काफी खोजा लेकिन सफलता नहीं मिली। बुधवार को रीमा की मां ने स्थानीय पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।  पुलिस को सूचना मिली कि महुआरा गांव के पास सियारी नदी के किनारे एक शव दफन किया गया है। अपर थानाध्यक्ष रघुनाथ पासवान के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची और खुदाई कर रीमा का शव बरामद किया। घटनास्थल से फॉरेंसिक टीम ने भी सबूत इकट्ठा किए। रीमा के घर से घटनास्थल की दूरी लगभग दो किलोमीटर बताई जा रही है। रीमा की बड़ी बहन कांति देवी, जो कोलकाता में रहती हैं, ने पुलिस को बताया कि उनका अपने चाचा के परिवार से जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा था। उन्होंने अपने चचेरे भाई पर हत्या का सीधा आरोप लगाया है। साथ ही बताया कि घटना के बाद से उनके चाचा का पूरा परिवार घर छोड़कर फरार है। रीमा की निर्मम हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। लोग सदमे में हैं और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने शांति बनाए रखने की अपील की है 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *