पटना : पटना के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम के निर्देश पर शुक्रवार देर रात पालीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत महाबलीपुर नहर के पास अवैध बालू खनन एवं परिवहन के खिलाफ खनन विभाग और पुलिस की संयुक्त छापेमारी की गई। कार्रवाई के दौरान सोन नदी से अवैध रूप से बालू का खनन और परिवहन करते हुये चार हाइवा ट्रक पकड़े गये, जिन्हें जब्त कर वाहन मालिकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है । इस अभियान के दौरान महाबलीपुर सोन नदी से नहर के पास अवैध रूप से बालू का खनन और परिवहन कर रहे चार हाइवा ट्रकों को जब्त किया गया। सभी ट्रकों को पालीगंज थाना लाया गया और संबंधित वाहन मालिकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। जब्त किए गए चारों हाइवा ट्रकों पर बिहार खनिज (रियायत, अवैध खनन निवारण, परिवहन एवं भंडारण) नियमावली, 2019 (संशोधित 2024) के तहत कुल 36 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। पटना के जिलाधिकारी डॉ. त्याग राजन एस.एम. ने जिले में अवैध खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया है कि राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार विभिन्न विभागों के बीच समन्वय स्थापित कर नियमित रूप से छापेमारी अभियान चलाए जाएं, ताकि अवैध खनन पर प्रभावी रोक लगाई जा सके। पालीगंज थाना प्रभारी सुमन कुमार ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर अवैध बालू खनन और परिवहन के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने पुष्टि की कि बीती रात की संयुक्त छापेमारी में चार हाइवा ट्रक जब्त किए गए हैं। थाना प्रभारी ने कहा कि अवैध खनन में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे।