पटना : बिहार सरकार ने शुक्रवार को पुलिस महकमे में व्यापक फेरबदल करते हुए पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण), तीन अपर पुलिस महानिदेशक और 14 जिलों के पुलिस अधीक्षक समेत 71 भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारियों का स्थानांतरण सह पदस्थापन किया है।गृह विभाग की आज यहां जारी अधिसूचना के अनुसार प्रीता वर्मा को पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) से स्थानांतरित कर बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम का महानिदेशक नियुक्त किया गया है। इसी तरह अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) कुन्दन कृष्णन को विशेष कार्य बल (एसटीएफ) का पुलिस महानिदेशक (अभियान) बनाया गया है। वे विशेष शाखा के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे। अपर पुलिस महानिदेशक कमजोर वर्ग ,अपराध अनुसंधान विभाग अमित कुमार जैन को अपर पुलिस महानिदेशक, मद्यनिषेध एवं राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के पद पर पदस्थापित करते हुए अपर पुलिस महानिदेशक कमजोर वर्ग ,अपराध अनुसंधान विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। अपर पुलिस महानिदेशक विशेष शाखा सुनील कुमार को अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय), बिहार के पद पर तैनात किया गया है।