रांची : स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के द्वारा रिम्स के पूर्व निदेशक डॉ राज कुमार से रातो रात निदेशक पद से इस्तीफा लिया गया था। इस्तीफे के बाद पूर्व निदेशक डॉ राज कुमार का बड़ा बयान सामने आया है। निदेशक ने बताया कि यदि मैं काम नहीं कर रहा हूं तब तो फिर कोई भी काम नहीं कर रहा है। उनका कहना है कि रिम्स में अपनी निदेशक की शक्ति दिखाने का ही नतीजा है कि मुझे शक्तिविहीन कर दिया गया। अगर मेरे ऊपर ये चार्ज लगता है कि मैं काम नहीं कर रहा हूं कि तो फिर मुझे लगता है कि यहां कोई काम नहीं कर रहा है। वहीं कोर्ट में बदनामी वाले सवाल पर उन्होंने कहा कि यदि यह बात सिद्ध हो जाती है कि मैंने कहीं सरकार को बदनाम किया है तो मैं लखनऊ तो क्या पूरा देश ही छोड़कर चला जाउंगा . वहीं मंत्री इरफान अंसारी के द्वारा काम नहीं करने की बात पर उन्होंने कहा कि वे तो कुछ भी बोल देते हैं। यदि जरुरत पड़ी तो मेरे पास रिकॉर्डिंग भी है वो मैं दिखाउंगा। मंत्री इरफान अंसारी का कहना है कि आप विभाग के कई बाते यहां तक कि कैबिनेट की भी बात नहीं मानते इसपर उन्होंन कहा कि मैं कैबिनेट से ऊपर हूं क्या। जबरदस्ती कोई भी बात थोपने से हो जाता है क्या। अगर उन्हें इस्तीफा ही चाहिए था तो उसी समय मांग लेते मैं खुशी-खुशी इस्तीफा दे देता। इस तरह की ऑटोक्रेसी नहीं चलेगी।